उरी पर आतंकी हमले पर
उन लोगों की उम्र अभी मरने की तो नहीं थी
न ये वो जंग थी
जिसमे उनकी कुर्बानी होती
न ये दुर्घटना थी कोई
जिसे समाचार बनना था...
ये तो एक धोखा था
जैसे सोए शेर पर
लकड़बग्घों का झुंड
घात लगा कर हमला कर दे
और नोच डाले !
ये तो ख़ौफ़ज़दा कुत्तों के
धोख़े से काट लेने जैसा वाकया था !
या नाली के रास्ते आए
साँपों का डसना /
क्या पता साँप आस्तीन में ही हो !
मग़र इतना तो हुआ
की सत्रह जवान
जो अभी सत्तर साल तक
सीना चौड़ा किये
ज़िन्दा रहते
अचानक से "क़त्ल" कर दिए गए !
तुम्हारा ख़ून
भारत के ललाट पे तिलक बन कर दमक रहा है !
तुम्हारा ख़ून
भारत की आँखों में उबल कर उतर रहा है !
तुम्हारा ख़ून
भारत की नसों में ख़ौल रहा है /
और ये कह रहा है --
हमे बदला नहीं चाहिए "इन्साफ़" चाहिए
और आसमानी-किताबों में लिक्खा है
"ख़ून का बदला ख़ून यही इन्साफ़ है" !!
ओमा The अक्
19 sep 2016
न ये वो जंग थी
जिसमे उनकी कुर्बानी होती
न ये दुर्घटना थी कोई
जिसे समाचार बनना था...
ये तो एक धोखा था
जैसे सोए शेर पर
लकड़बग्घों का झुंड
घात लगा कर हमला कर दे
और नोच डाले !
ये तो ख़ौफ़ज़दा कुत्तों के
धोख़े से काट लेने जैसा वाकया था !
या नाली के रास्ते आए
साँपों का डसना /
क्या पता साँप आस्तीन में ही हो !
मग़र इतना तो हुआ
की सत्रह जवान
जो अभी सत्तर साल तक
सीना चौड़ा किये
ज़िन्दा रहते
अचानक से "क़त्ल" कर दिए गए !
तुम्हारा ख़ून
भारत के ललाट पे तिलक बन कर दमक रहा है !
तुम्हारा ख़ून
भारत की आँखों में उबल कर उतर रहा है !
तुम्हारा ख़ून
भारत की नसों में ख़ौल रहा है /
और ये कह रहा है --
हमे बदला नहीं चाहिए "इन्साफ़" चाहिए
और आसमानी-किताबों में लिक्खा है
"ख़ून का बदला ख़ून यही इन्साफ़ है" !!
ओमा The अक्
19 sep 2016