Posts

Showing posts with the label हृतिक

Mohenjo-Daro Film Review

Image
"ना जाने कब ये मुम्बईया-फ़िल्मकार इतिहास से बालात्कार बंद करंगे ! 50-60 के दशक में जब धन और तकनीक की बहुत कमी थी तब हिन्दी-सिनेमा में यदि ऐतिहासिक-फिल्मो में इतिहास की झलक कम आती थी तो वो क्षम्य हो सकती है , किन्तु आज जब "इण्डियन-फ़िल्म-इंड्रस्टी" विशुद्ध मुनाफ़ाख़ोर-व्यापारियों का अड्डा बन चुकी है ऐसे में जब सैकङो करोड़ उड़ा कर भी  एक वाहियात और मसालेदार सिनेमा को ईतिहास के नाम पर परोसा जाता है तो बहुत रोष होता है । अभी "बाजिराओ-मस्तानी" की तक़लीफ़ मिटी भी नहीं थी कि "जोधा-अक़बर" जैसी नौटंकी बनाने वाले "आशुतोष गोवरेकर" ने एक नया तमाशा परोसा है "मोहेनजो दारो" (वैसे हिंदी के अनुसार इसे "मोहन जोदड़ो" होना चाहिए था) । इस फ़िल्म में बहुत कुछ है बड़े स्टार (हृतिक रोशन,कबीर बेदी), बड़ा संगीतकार (ए आर रहमान), बड़ा गीतकार (ज़ावेद अख़्तर) , मादक अभिनेत्री,बड़े बड़े सेट, इफ़ेक्ट, नाच-गाना, बड़ा बैनर...सब कुछ...बस नहीं है तो -- सार्थक कहाँनी, उस युग को छूता मधुर संगीत, समझ में आने और दिल में उतरने वाले गीत, प्रभावशाली अभिनय और इतिहास को उभार सकने व...