Posts

Showing posts with the label Tathagata

बुद्ध वेदान्त से अलग नहीं- स्वामी ओमा द अक्

Image
काशी 21 मई 2016 देश की आध्यात्मिक संस्था अक् - ओमास् कॉसमॉस फॉर अक् रेवेलेशन एवं अक् जागृत मतदाता मंच द्वारा चरित्र-यात्रा श्रृंखला के अंतर्गत इस वर्ष बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर "सम्यक दृष्टि" कार्यक्रम का आयोजन उमा पैलेस, कैंटोनमेंट में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सम्पूर्ण विश्व को अपने विचारो से प्रभावित करने वाले बुद्ध के जीवन की समालोचनात्मक दृष्टि से उसकी प्रासंगिता पर था। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जाने माने कवी एवं विचारक संस्कृति पुरुष डॉ उदय प्रताप सिंह जी उपस्तिथ रहे, जिनके काव्य और भाषण में बुद्ध के समतावादी विचारो की रसधार बहती हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा की समाजवाद के प्रथम प्रणेता गौतम बुद्ध थे। उन्होंने छूत-छात, जात-पात से ऊपर उठकर के आत्म कल्याण की नयी भूमिका लिखी और हिन्दू धर्म में एक नए सुधारवादी आन्दोलन की नीव रखी। साथ ही साथ उन्होंने अपनी कवितायेँ और ग़ज़ले सुनाई और आध्यात्म मूर्ति स्वामी ओमा दी अक् के प्रभावी प्रयास की सराहना की । इस अवसर पर अध्यक्षीय भाषण के दौरान आध्यात्म मूर्ति स्वामी ओमा दी अक् ने कहा बुद्ध के सकारात्मक और नकारा...