Posts

Showing posts with the label #marilyn monroe

मर्लिन मुनरो

Image
"जिम डोरती" कार चलाते हुए बहुत खुश था...मुस्कुराती हुई उसकी बीवी ने उसे लिपट कर चूम लिया...और बोली --" मैं बहुत खुश हूँ जिम! तुम मेरे साथ हो हम अब हम लोग "लॉस एन्जेल्स" में घर लेंगे और"...तभी जिम बोल पड़ा-- "मैं बहुत खुश हूं आज "ट्वेंटीएथ सेंचुरी फॉक्स" ने तुम्हे दर्जन भर फिल्मों के लिए एक साथ साइन किया है...ये कमाल है!"...यह सुन कर उस सुन्दरी का चेहरा उतर गया... जिम बोलता जा रहा था---" उफ! जानेमन! तुमने जादू कर दिया...पैसा ही पैसा होगा...लोग पागल हो जाएंगे ये खबर देख कर की "मिसेज डोरती" को फॉक्स ने ऐतिहासिक-अवसर दिया है...सारी इंड्रस्ट्री तुम पर फिदा होगी...अरे! तुम उदास क्यों हो मेरी जान! तुम अपने सपने के नज़दीक हो...तुम दुनिया की सबसे बड़ी अदाकारा बनने वाली हो...ये तूम्हारी प्रतिभा का मूल्यांकन है!"...बस ये सुन कर जिम की अभिनेत्री बीवी को न जाने क्या बुरा लगा कि उसने चीख कर कहा---" भाड़ में गई प्रतिभा!..तुम इतने भी बेवकूफ़ तो नही लगते की तुम्हे ये भी म पता हो कि हॉलीवुड प्रतिभा नही जिस्म खरीदता है एक औरत का...और म...