रेशनल होने का अर्थ एन्टी नेशनल होना कत्तई नहीं हो सकता-- स्वामी ओमा दी अक्
काशी, 14 फरवरी 2016 मदर हलीमा सेंट्रल स्कूल (चौहट्टा) में आयोजित एक कार्यक्रम में जे एन यु के मुद्दे पर बोलते हुए स्वामी ओमा दी अक् ने कहा की-- "भारतीय सभ्यता-संस्कृति-समाज और संविधान में मनुष्य की स्वतंत्रता और स्वायत्ता का जितना ध्यान रखा जाता है; विश्व में और कहीं नहीं मिलता.. लेकिन इसी सहिष्णुता और स्वतंत्रता का अनुचित लाभ लेने वाले सत्तालोलुपों की भारी संख्या इस राष्ट्र के तिरंगे वट-वृक्ष में दीमक की तरह लगी है.. कभी मानवता, कभी साम्प्रदायिकता, कभी स्त्री या दलित विमर्श तो कभी अभिव्यक्ति की आज़ादी का नाम ले कर ये तथाकथित "प्रोग्रेसिव-सेकुलर्स" जिन्हें आम ज़ुबान में "वामपंथी" कहा जाता है , अनेक उत्पात मचाते रहते हैं.. अभी शनि मंदिर के नाम पर सनातन धर्म को अपमानित करने का प्रयास थमा भी नहीं था, की भारत का "मस्तिष्क" कहे जाने वाले "जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी" में "शहीद अफज़ल गुरु और कश्मीर की आज़ादी" जैसे "राष्ट्र विरोधी" नारे लगे.. मेरा स्वयम् का अनुभव जे एन यु को ले कर ये है की वहाँ के तमाम वामपंथी संगठन वस्तुतः ...